राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (CET) के लिए निर्धारित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को शामिल करते हुए ऑनलाइन कोर्स तैयार किया गया हैं-
ऑनलाइन कोर्स (Online Course )–
1. अत्याधुनिक ऑनलाइन तकनीकी उपकरणों व काव्य क्लासेज के विषयानुभवी व्याख्याताओं के द्वारा तैयार विडियो लेक्चर प्रतिदिन आपको मोबाइल एप्प के माध्यम से प्राप्त होंगे साथ ही सम्बंधित विषय के अध्यापक द्वारा तैयार हस्तलिखित नोट्स भी आपको पीडीएफ के माध्यम से प्राप्त हो सकेंगे I इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य है कि विद्यार्थी वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी घर बैठे सुरक्षित वातावारण में तथा अपनी समयसारणी के अनुसार कर सके l इसके लिए काव्य क्लासेज,कोटा पूर्णरूप से विद्यार्थियों के साथ है हमारा ध्येय वाक्य ही है “प्रबंधन से परिणाम तक” अर्थात विद्यार्थी को उसके लक्ष्य प्राप्ति में पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन l
2. ऑनलाइन कोर्स की विशेषताए( Feature of Online course)
-दैनिक विडियो लेक्चर (Daily Video Lecture) जब तक कोर्स पूर्ण नहीं हो जाता
-PDF (हस्तलिखित नोट्स व परीक्षा उपयोगी प्रश्न)
3. कोर्स वैधता (Validity)- कोर्स चालू होने की दिनांक से एक वर्ष l
4. विडियो देखने की सुविधा (Video watching)-कोर्स के विडियो को एप्प पर डाउनलोड कर तय समय के बाद भी डेटा के बिना भी देख सकने की सुविधा l
5. एक ही विडियो लेक्चर को असीमित बार देखने की सुविधा
6. E- BOOKS, PDF नोट्स केवल एप्प में ही SAVE होंगे इनके प्रिंट आउट नहीं निकलेंगे l
पाठ्यक्रम
हिंदी
• संधि,संधि के भेद और संधि विच्छेद
• समास,समास के भेद और विग्रह
• उपसर्ग
• प्रत्यय
• पर्यायवाची शब्द
• विलोम शब्द
• अनेकार्थक शब्द
• शब्द युग्म
• शब्द शुद्धि
• वाक्य शुद्धि
• वाच्य
• वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
• मुहावरे और लोकोक्तियाँ
English
• Imporvement of sentence
• Tenses/sequences of tenses
• Voice:Active & Passive
• Narration: Direct and Indirect
• Transformation of sentence :Assertive to negative,Intrrogative,Exclamatory and vice-versa
• use of articles,determiners and prepoistions
• Correction of sentences including subject,verb,agreements,Degrees of Adjectives connectives and words wrongly used.
• Synonyms and Antonyms
• One words substitutions
• Prefixes and Suffixes
• Confusable words
• Idioms & Phrases
General Knowledge
• Current Affairs
• Geography and natural resources
• History and Culture of Rajasthan
हेल्पलाइन न.: 9460122225 8104502225
Students support Email us:kavyaclasseskota2007@gmail.com
विशेष जानकारी :
• इस ऑनलाइन कोर्स के विडियो वेबसाइट पर नहीं चलेंगे केवल मोबाइल
एप्प पर चलेंगे I
• विडियो को आप एप्प पर डाउनलोड कर देख सकतेहैं I
नोट : हमारे इस ऑनलाइन कोर्स को आप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही काव्य एप्प पर देख पाएंगे I