समान पात्रता परीक्षा ऑनलाइन कोर्स
Common Eligibility Test (CET) Online course
समान पात्रता परीक्षा ऑनलाइन कोर्स राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री भर्ती परीक्षा सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को शामिल करते हुए तैयार किया गया जा रहा हैं-
ऑनलाइन कोर्स (Online Course )–
1. अत्याधुनिक ऑनलाइन तकनीकी उपकरणों व काव्य क्लासेज के विषयानुभवी व्याख्याताओं के द्वारा तैयार प्रतिदिन/तैयार विडियो लेक्चर आपको मोबाइल एप्प के माध्यम से प्राप्त होंगे साथ ही सम्बंधित विषय के हस्तलिखित नोट्स भी आपको पीडीएफ के माद्यम से प्राप्त हो सकेंगे I वर्तमान समय में विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षायों की तैयारी घर बैठे सुरक्षित वातावारण में व अपनी समयसारणी के अनुसार कर सके और आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में अपने लिए स्थान बना सके इसके लिये काव्य क्लासेज,कोटा पूर्णरूप से विद्यार्थियों के साथ है हमारा ध्यये वाक्य ही है “प्रबंधन से परिणाम तक” अर्थात विद्यार्थी को उसके लक्ष्य प्राप्ति में पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन l
2. ऑनलाइन कोर्स की विशेषताए( Feature of Online course)
- लाइव विडियो लेक्चर
- रिकॉर्डेड विडियो लेक्चर (Recorded Video Lecture)
- PDF नोट्स व्याख्याता के द्वारा तैयार
- टॉपिक/ बिंदुवार ऑनलाइन टेस्ट पेपर
- लाइव समस्या समाधान कक्षा समय-समय पर
3. कोर्स वैधता (Validity)- 12 माह
4. विडियो देखने की सुविधा (Video watching)-कोर्स की विडियो को एप्प पर कितनी भी बार देख सकने की सुविधा I
पाठ्यक्रम:
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित समान पात्रता भर्ती परीक्षा,सामान्य ज्ञान के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को शामिल करते हुए तैयार किया गया हैं जोकी आपको कोर्स मे पाठ्यक्रम से प्राप्त हो सकेंगे |
हेल्पलाइन न.: 9460122225 8104502225
Students supports Email us kavyaclasseskota2007@gmail.com
YouTube: KAVYA CLASSES KOTA
TELEGRAM: https://t.me/kavyaclasseskota
WHATS’APP: 7073988225
विशेष जानकारी :
• इस ऑनलाइन कोर्स के विडियो वेबसाइट पर नहीं चलेंगे केवल मोबाइल एप्प पर चलेंगे I
• विडियो को आप एप्प पर डाउनलोड कर एक से अधिक बार देख सकते हैं I
• pdf नोट्स की प्रिंटआउट नहीं होगी I
नोट : हमारे इस ऑनलाइन कोर्स को आप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही काव्य एप्प पर देख पाएंगे I